Sunday, September 15, 2024
spot_img

जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला! तीन दिन बाद मिला शव

उत्तराखंड के लैंसडॉन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बुजुर्ग का शव तीन दिन बाद आज सोमवार को जंगल से मिला। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग राजेंद्र सिंह15 सितंबर को कोटद्वार रेंज में ग्रष्टनगंज के जंगल में चारा पत्ती लेने के लिए निकले थे। उसी दिन से वे लापता थे। आज सुबह लोगों ने बुजुर्ग का शव जंगल में देखा। इसकी सूचना बन विभाग को दी गई। रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुजुर्ग को हाथी ने मारा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे