पिथौरागढ़::- मुर्गी पालन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाला पिथौरागढ़ जिले का भटेड़ी गांव और अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहा है। जिले के साथ ही 07 अन्य जनपदों से भी ग्रामीण मुर्गी पालन की बारीकियां सीखने के लिए भटेडी गांव पहुंच रहे हैं। बटेड़ी गांव में रहने वाले 50 से अधिक परिवार इस समय मुर्गी पालन कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। गांव का मुर्गी पालन का वार्षिक कारोबार 50 लाख से ऊपर है। जिले भर में अपने उत्पादों को विपणन करने वाले इस गांव के कुछ परिवार प्रतिमा एक लाख से अधिक की आमदनी इस व्यवसाय से हासिल कर रहे हैं। आपको बता दें कि बटेडी गांव में मुर्गी पालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुआ है। इससे अन्य जिलों को भी प्रेरणा मिल रही है।

वहीं डॉक्टर पिके जोशी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बाहरी जनपदों से भी लोग भटेडी गांव में प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंच रहे हैं।जहां से वह मुर्गी पालन की बारीकियां सीखकर जा रहे हैं।