Friday, March 29, 2024
spot_img

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया बागेश्वर बस डिपो का उद्घाटन, लोगों को आवागमन में मिलेगी सुविधा

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बिलौना, बागेश्वर बस डिपो में आयोजित कार्यक्रम में ₹2198.30 लाख के 19 कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। साथ ही बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बागेश्वर बस डिपो से नए स्थानों को भी जोड़ा जायेगा, डिपो बनने से जहाँ बागेश्वर से आवागमन सुगम होगा एवं व्यापार बढ़ेगा वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, छात्राओं, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, राज्य आंदोलनकारियों, दिव्यांगजनों, तथा रक्षाबन्धन के अवसर पर बहनों के लिए परिवहन निगम के माध्यम से विशिष्ट श्रेणी के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गयी है। इस दौरान उन्होंने बैजनाथ मेला डुंगरी हैलीपेड विस्तारीकरण की घोषणा के साथ ही काफलीगैर में डिग्री कॉलेज प्रारम्भ करने व वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 से कक्षाओं का संचालन करने की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पन्त क्वौराली के उच्चीकरण, पालडी से जैनकरास मोटर मार्ग एवं गुरना से नैनीउडियार मोटर मार्ग के डामरीकरण के साथ ही कपकोट चन्द्र सिंह शाही महाविद्यालय में विभिन्न संकायों के संचालन और कपकोट में बस स्टेशन व 02 टैक्सी स्टेण्ड निर्माण की बात भी कही। इस अवसर पर परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंन्दन राम दास, सांसद अजय टम्टा, विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे