Friday, September 29, 2023
spot_img

सीएम धामी ने थराली विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात।

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति मेले में पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री धामी ने थराली विधानसभा के लिए अलग अलग विभागों के कई निर्माण कार्यो की कुल 16 करोड़ से ऊपर की लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया, वहीं सीएण धामी ने थराली विधायक भूपालराम टम्टा द्वारा सीएण धामी को सौंपे गए 17 बिन्दुओ के मांग पत्र पर भी घोषणाओ की झड़ी लगा दी।
शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में लगने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग के साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने लम्बे समय से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में अल्ट्रासाउंड की मांग को अमलीजामा पहनाते हुए थराली को उपजिला अस्पताल और अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन की घोषणा की इसके साथ ही कुलसारी में बाढ़ सुरक्षा और नंदप्रयाग में पार्किंग की घोषणा के साथ ही विधायक भूपालराम टम्टा द्वारा सौपे गए मांगपत्र के सभी 17 बिन्दुओ पर कार्यवाही की घोषणा की।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे