रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने चार्ज लेने के कुछ दिनों बाद ही एशिया की नंबर वन लकड़ी मंडी कहे जाने वाली जसपुर क्षेत्र की तीन अवैध आरा मशीनों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 3 आरा मसीनों को किया सील किया है।
बता दें कि एशिया की नंबर वन लकड़ी मंडी कही जाने वाली जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर लंबे समय से अवैध आरा मसीनें चल रही थी,जिससे वन विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा।
डीएफओ कुंदन सिंह ने बताया की कुछ दिन पूर्व मुखबिर द्वारा अवैध आरा मशीन की सूचना दी थी। जिसपर वन विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई और अवैध आरा मशीनों को सील किया गया। साथ ही आरा मशीनों पर लगी मोटर आरा ब्लेट और अन्य मशीनों को विभाग द्वारा जब्त करने के साथ ही सीज़ किया गया।