पिथौरागढ़ : :- जमतड़ी मोटर मार्ग के खस्ता हाल,स्थानीय लोगों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं।
पिथौरागढ़ जिले से नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क के खस्ता हाल,सामाजिक कार्यकर्ता नरी सोन ने कहा कि कुईतड जमतड़ी मोटर मार्ग पर चौड़ी करण को लेकर पिछले 12 सालों से वह कई बार शिकायत कर चुके हैं परंतु उक्त सड़क मार्ग की कोई शुद्ध नही ली जा रही है। यह सड़क मार्ग वर्तमान में खस्ता हाल में पड़ा हुआ है, जिसकी कोई सुध लेने वाला नही है जबकि उक्त सड़क मार्ग से आये दिन सैकड़ो लोग आवाजाही करते हैं।
स्थानीय लोगों ने सड़क मार्ग को लेकर कई बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की उसके बाद भी कोई समाधान नही हुआ है। वहीं विभाग व जिला प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया गया परन्तु जमतड़ी मोटर मार्ग की किसी ने सुध नही ली।
वहीं शासन प्रशासन के द्वारा समय रहते उक्त सड़क मार्ग को लेकर कोई पहल नही की गई तो स्थानी लोगों धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे फिर जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।