Friday, March 29, 2024
spot_img

नैनीताल– डीएम गर्ब्याल ने दिए ओखल कांडा, बेतालघाट, धारी एवं रामगढ़ ब्लॉक के कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों के पाठ्यक्रमों में कुमाऊंनी पाठ्यक्रम शामिल करने के निर्देश

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में विकास भवन भीमताल के सभागार में जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को चिन्हित करते हुए उनके लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सामग्री अथवा देश के उच्चतम कोचिंग संस्थानों के साथ समन्वय हेतु प्रयास करें। ताकि छात्रों को गुणवता युक्त शिक्षा दी जा सके। उन्होंने कहा कि संभवत: पर्वतीय जनपदों के छात्र छात्राओं को अपने -अपने गृह जनपद में ऑनलाइन के माध्यम से उक्त सुविधा प्राप्त हो सके ताकि उन्हें पठन पाठन हेतु महानगरों में न जाना पड़े ।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर अध्यापक एवं अध्यापिकाओ को प्रशिक्षण दिया जाए ताकि स्मार्ट क्लास सुचारू रूप से संचालित हो सके। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिन विद्यालयों में फर्नीचर नहीं है उन्हें चिन्हित कर जनपद को शत प्रतिशत फर्नीचर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्लान में प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें ।जनपद में किसी भी विद्यालय में अच्छी गुणवत्ता के फर्नीचर की कमी न होने पाए, उन्होंने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक के चार पर्वतीय ब्लॉक ओखल कांडा, बेतालघाट, धारी एवं रामगढ़ के विद्यालयों में कुमाऊनी पाठ्यक्रम भी शामिल करें जिससे क्षेत्र में कुमाऊनी भाषा का प्रचलन बढे। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में उद्यान एवं कृषि से संबंधित विषयों का उल्लेख करते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित करें ताकि वह भविष्य में कृषि क्षेत्र में कार्य करना चाहे तो उनके अवचेतन मन में उक्त दो विषयों के संबंध में आवश्यक जानकारी बनी रहे अगर भविष्य में कृषि क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहे तो उनको बुनियादी जानकारी का आभाव न रहे और क्षेत्र में उपलब्ध आपार संभावनाओं से भी वे परिचित रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भीमताल, भूपेंदर कुमार बेतालघाट, भास्कर पांडे कोटाबाग, अंशुल बिष्ट हल्द्वानी, कमलेश्वरी मेहता ओखल कांडा, अश्वनी रावत रामगढ़, चसुत्ती धारी, वंदना रौतेला, गोपाल स्वरूप आदि उपस्थित थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे