नैनीताल। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी द्वारा सोमवार को जनसख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनपद पर शिविर आयोजित किया जा रहा है , पखवाड़े में स्थाई परिवार नियोजन सुविधा के अलावा अस्थाई विधियों से सम्बंधित सामाग्री का वितरण भी किया जाएगा।
बताया की परिवार नियोजन के लिए इस पखवाड़े में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, में प्रति दिन पुरुष नसबंदी व महिला नसबंदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बताया सभीब विकास खंडों में नियत तिथि पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान एएनएम, आशा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन हेतु प्रेरित किया जाएगा जिससे लक्ष्य की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा सके ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ तरुण कुमार टम्टा ने कहा की आशा,/ एएनएम लोगों को प्रेरित करने के लिए सामुदायिक स्तर की पहली कड़ी है इनके द्वारा जितने अधिक लोगों को प्रेरित किया जाएगा उतनी ही जल्दी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।
वहीं इस दौरान समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसमें नर्सिंग की छात्राओं, आशा, एएनएम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान मंच संचालन जिला कार्य क्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बीडी0पांडे डॉ. वीके पुनेरा, डॉ तरुण कुमार टम्टा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम, मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , सरयू नंदन जोशी, दीवान बिष्ट, हेम जलाल, दीपक कांडपाल मनोज बाबू, हरेन्द्र कठायत, देवेंद्र बिष्ट, दीप्ति धामी, विधिया शुक्ला, उपस्थित रहे।