Friday, April 19, 2024
spot_img

नैनीताल : इस वर्ष प्रस्तुत बजट में जीडीपी बड़ाने की पहल महत्पूर्ण इसे इंफ्रा स्ट्रक्चर बजट नाम देना ठीक होगा-प्रो. ललित तिवारी

नैनीताल ::- इस वर्ष प्रस्तुत बजट में जीडीपी बड़ाने की पहल महत्पूर्ण है किंतु इसे इंफ्रा स्ट्रक्चर बजट नाम देना ठीक होगा। इनकम टैक्स स्लैब में 7 लाख तक करना नए नौकरी में लगे लोगो को फायदा होगा तथा पुराने नौकरी करने वाले लोगो के लिए ये नाकाफी है । प्रयोगशाला बीज में कस्टम ड्यूटी कम की गई तथा बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी एवं डिजिटाइजेशन की वृद्धि सकारात्मक कदम है।

गरीबों को मुफ्त अनाज अच्छा कदम है पर बेरोजगार को बहुत फायदा नहीं होगा। शिक्षा में 1.12लाख करोड़ रुपया कम है। 50 नए एयरपोर्ट तथा हेलीपैड बनाने से देश समृद्ध होगा। रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में 2.5लाख करोड़ रखे गए है। मनरेगा में 24हजार करोड़ कम किया गया ।बेरोजगारी को कम करने तथा मंहगाई को कम करने का प्रयास कम है ।बजट को 10में से 7 नंबर ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे