पिथौरागढ़ ::- जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने मुख्यमंत्री के सामने वन विभाग के जंगली जानवरों के हमले से होने वाली घटनाओं में शामिल करने का किया अनुरोध ।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने कहा ततैयो के हमले में पिछले दिनों पिथौरागढ़ जिले में हुई अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई,वही आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। इन घटनाओं में जान गवाने वाले व घायल लोगो को उचित मुआवजा मिल सके इसके लिए सरकार को वन विभाग की जंगली जानवरों के हमले में घायल व जान गवाने वाले लोगो को मिलने वाली मुवावजा सूची में शामिल करने को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की व इस विषय को लेकर एक पत्र भी सौपा।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस विषय को काफी संवेदनशील व गंभीरता से लिया, जल्द ही आवश्यक कार्यवाही करते हुए ततैया के हमले से घायल/मृतको को मुवावजा श्रेणी में शामिल करने का आश्वाशन दिया।
इस दौरान मेहता का कहना है कि पिछले कुछ सालों से ततैया के हमले में अप्रत्याशित बृद्धि हुई है,जिस कारण ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगो मे डर व भय का माहौल व्याप्त है।सरकार इस दिशा में आगे बढ़ती है तो ततैयो के हमले में घायल/मृतको को राहत मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।