पिथौरागढ़ ::- जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम ने प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम व स्वच्छता संबंधी कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम व अन्य स्वच्छता संबंधी कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम संबंधी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली पर्व अभियान के दौरान क्षेत्र में स्थित मिठाई, ब्रेकरी, सुनार, लेडीज टेलर आदि दुकानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को पकड़ने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्णतः कंट्रोल किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा किये जा रहे चालानों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।