पिथौरागढ़::- जनपद भर में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते जिले में बहने वाली सभी नदी नालों का जलस्तर उफान पर है।
जनपद भर में पिछले 3 तीनो से हो रही तेज मूसलाधार बारिश से अब जिले में बहने वाली काली गोरी सरयू नदी सहित अन्य नदी नालों का जलस्तर वार्निंग लेवल पर बह रही है।
जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा आम जनमानस को चेतावनी जारी करते हुए भारी बारिश के दौरान नदी किनारे न जाने की अपील की गई है।
आपदा विभाग पिथौरागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद भर में आज 22 सड़क मार्ग बंद पड़े हैं लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्गों का बंद होने का सिलसिला जारी है ऐसे में विभागों द्वारा बंद पड़ी सड़कों को समय-समय पर खुलने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा चेतावनी जारी जनपद पिथौरागढ़ में 12 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट घोषित, मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद भर में 12 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम वर्षा तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ आकाशिय विजली चमकने की संभावना जताई गई है। जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा सभी आमजन से आगामी 12 अक्टूबर तक बारिश के दौरान आवाजाही सम्भल कर करने की अपील की गई है।