Friday, April 19, 2024
spot_img

टिहरी – जिलाधिकारी की बनाई फर्जी आईडी, जांच में जुटी पुलिस


टिहरी: डीएम की फर्जी आईडी बनाकर व्हाट्सएप पर गिफ्ट मांगने का मामला सामने आया है. टिहरी डीएम डॉ सौरभ गहरवार की फर्जी आईडी और फोटो लगाकर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित राय से गिफ्ट की मांग की गई. मामले को गंभीरता से लेते हिए टिहरी एसएसपी ने एसओजी को मामले के जांच के निर्देश दे दिये हैं.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित राय के साथ-स साथ-साथ अन्य अधिकारियों को भी इस तरह के फर्जी मैसेज आए हैं. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को सावधान रहने की अपील की है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित राय ने बताया उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. उस नंबर की डीपी में टिहरी डीएम डॉक्टर सौरभ गहरवार की फोटो लगी थी. उनका नाम भी लिखा था. उन्होंने बताया कि फर्जी आईडी बनाने वाले ने कभी एसएसपी तो कभी पिथौरागढ़ के डीएम की डीपी व नाम लिखकर लोगों को फंसाने का काम कर रहा है। टिहरी डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने इस मामले में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर को सूचना दी. साथ ही उक्त नंबर का पता लगाने के लिए भी कहा. टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि डीएम की फोटो लगाकर गिफ्ट मांगने के मामले में उक्त नंबर पर कॉल की गई तो वहां बंद आ रहा है. एसओजी को इस मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे