Friday, June 2, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ : लोहड़ी मल्लिकार्जुन में हर वर्ष लगने वाले एक दिवसीय मेले का हुआ समापन

पिथौरागढ़ ::/ जिले के देवलथल तहसील के 12 बीसी व 8 बीसी के मध्य चोटी में बने लोहड़ी मल्लिकार्जुन में हर वर्ष लगने वाले एक दिवसीय मेला आज आयोजित किया गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप बसेड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महादेव के इस रस मंदिर में आज ढोल नगाड़ों के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान के से पूजा अर्चना की इस दौरान मेले में जौरासी देवलथल बुंगाछीना कनालीछीना के लोगों ने पूरे विधिवत पूजा अर्चना की वहीं उड़इ गांव के वाद्य यंत्रों से महादेव के जयकारों के साथ मेले का समापन किया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे