Saturday, December 2, 2023
spot_img

हल्द्वानी : छट पूजा कार्यक्रम -2022 के दौरान शहर में यह रहेगी यातायात व्यवस्था

हल्द्वानी ::- छट पूजा कार्यक्रम -2022 के दौरान शहर हल्द्वानी में यह रहेगी डायवर्जन,यातायात व्यवस्था।

डायवर्जन प्लान 30 अक्टूबर की सायं 15:00 बजे से दिनांक 31.10.2022 की प्रातः 10:00 बजे तक लागू रहेगा।

🔹 रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन टीपी नगर तिराहे से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए मंडी, तीनपानी गोलापुल रोड का प्रयोग कर काठगोदाम को जायेंगे ।

🔹 रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए अपने गन्तब्य स्थल को जायेंगें ।

🔹 हल्द्वानी शहर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन एफटीआई तिराहे से सुशीला तिवारी की तरफ नहीं आयेंगे। यदि कोई भारी वाहन जैसे तेल गैस दूध आदि वाहन आते है तो एफटीआई तिराहे से डायवर्ट होकर गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य स्थल को जायेंगे ।

🔹 हल्द्वानी शहर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन एफटीआई तिराहे से डायवर्ट होकर गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य स्थल को जायेंगे ।

बैरीयर / वन वे
🔹फायर स्टेशन तिराहे से किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का राजपैलेस होटल तिराहे की तरफ प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

🔹 कैंसर अस्पताल तिराहे से आने वाले किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का सुशीला तिवारी अस्पताल पार्किंग की तरफ प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे