Thursday, May 16, 2024
spot_img

उत्तराखंड: जंगलों में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं! बागेश्वर में वन विभाग ने 3 नाबालिगों समेत 4 पर दर्ज किया मुकदमा

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं है। वन विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बागेश्वर में वन विभाग ने तीन नाबालिगों समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं तीनों नाबालिगों को वन विभाग की टीम ने पकड़ भी लिया है।

बागेश्वर जिले के जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जंगलों के जलने से वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं जीव जंतु भी जंगल की आज की चपेट में आ रहे हैं। वन विभाग ने जंगल की आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है जिले में वन विभाग ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तीन नाबालिगों को भी आग लगाते हुए पकड़ा है। वन विभाग ने जंगल में आग लगाने पर गरुड क्षेत्र के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बैजनाथ के वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि आरक्षित वन के गरुड़ कक्ष संख्या चार में आग दिखाई दे रही है जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि आग रमेश जोशी पुत्र पूरन जोशी निवासी गैरलेख (पथरिया) ने लगाई है। रेंजर सिंह ने रमेश जोशी के खिलाफ बैजनाथ रेंज में धारा 26 (ख) भारतीय वन (उत्तरांचल संशोधन) आधिनियम 2001 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे