Friday, March 29, 2024
spot_img

उघोगों को बढवा देने के लिए सरकार हर स्तर पर करेगी मदद, विकास कार्यों में नहीं होगी देरी।

ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उद्यमियों की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था व राजस्व को बढ़ाने में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड योग, आध्यात्म एवं आयुष की भूमि है। उत्तराखण्ड में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। उद्योगों के लिए जैसा वातावरण उत्तराखण्ड में है,यह निवेशकों को उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित करता है। सीएम ने कहा सरलीकरण की दिशा में काफी काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है, जिसका परिणाम आप सभी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिये अच्छी सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी का होना जरूरी है, इन क्षेत्रों में राज्य में तेजी से कार्य हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के युवाओं की क्षमता, समर्पण, कड़ी मेहनत और समझ में विश्वास दिखाने के लिए निवेशकों को धन्यवाद दिया और कहा कि जो परियोजनाएं शुरू की गई हैं, वे राज्य में नई संभावनाएं पैदा करेंगी और राज्य के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। हमने नीतिगत स्थिरता, समन्वय तथा व्यापार करने में सुगमता पर जोर दिया है। उन्होंने निवेशकों और उद्योगपतियों को यह कहते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार नीति, निर्णयों और सकारात्मक उद्देश्य के साथ विकास के काम करती है। हम उद्यमियों के हर प्रयास में साथ रहेंगे और हर कदम पर आपका साथ देंगे। सीएम धामी ने आगे कहा कि हमने उद्योगों के लिए जो भी जरूरी सिंगल विंडो सिस्टम बनाया है, उसे हम और भी सरलीकरण की दिशा में ले जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि प्रदेश में उद्योग सुचारू रूप से चलते रहें। सरकार नई नीतियों को लागू कर रही है और राष्ट्रीय गति शक्ति योजना बनाने के प्रधानमंत्री के द्दष्टिकोण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस दौरान उद्यमियों ने सीएम के समक्ष कई समस्याएं रखी जिनका सीएम ने निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएम ने कई उद्यमियों को सम्मानित भी किया। इससे पूर्व उद्यमियों ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्य सचिव डा. एसएस संधू, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टिसी समेत तमाम अधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे