Wednesday, June 7, 2023
spot_img

नैनीताल : बाघ के हमले से घायल महिला को उपचार कराने के लिए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लिया संज्ञान

नैनीताल ::- बेतालघाट में दिन दहाड़े बाघ ने घास काट रही महिला पर हमला कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने घटना को संज्ञान लेते हुए मुख्य वन संरक्षक प्रसन्न कुमार पात्रों को क्षेत्र में तुरंत पिजरा लगाने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को निर्देशित किया है कि महिला को हायर सेंटर भिजवा कर उनका नि:शुल्क इलाज करने और जो भी मदद हो वह देने की बात कही गई है। महिला का नाम कमला उप्रेती है जोकि बेतालघाट ब्लॉक के गांव चापड़ की रहने वाली है । आज शाम घास काटने यह महिला, रौपा गांव गई थी, जहां पर बाघ द्वारा उस पर हमला कर दिया गया। मंत्री भट्ट ने मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं को पीड़ित महिला को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे