Friday, September 29, 2023
spot_img

कैंची धाम स्थापना दिवस: नीम करोली बाबा के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब! रात भर हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम के स्थापना दिवस पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह करीब सवा पांच बजे मंदिर गेट खुलते ही मंदिर के भीतर बाबा के अनुयायियों का ताता लग गया। बाबा को भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरित शुरू किया गया। देर रात से ही मंदिर परिसर से बाहर श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो गई थी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुँचना जारी है। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मंदिर ट्रस्ट समेत तमाम भक्त जुटे पड़े है।

नीम करौरी बाबा को समर्पित कैंची धाम मंदिर का 59वां स्थापना दिवस है। नीम करौरी बाबा के दर्शन के लिए देश भर से लाखों लोग दर्शन के लिए भवाली पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि 20 हजार से ज्यादा दर्शनार्थी मेला शुरू होने से एक दिन पहले ही मंदिर पहुंच गए थे। रात भर श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा। गुरुवार रात 2 बजे से ही भक्तों की लंबी कतार लग चुकी थी। भक्तजनों के जयकारों के साथ कैंची धाम गूंज रहा था। सुबह 5 बजे बाबा की पूजा अर्चना कर बाबा को भोग लगाया गया। इसके बाद कैंची धाम मंदिर के द्वार खोले गए और श्रद्धालुओं को मालपुओं का प्रसाद बांटा गया। सुबह 7.30 बजे तीन किमी दूर तक श्रद्धालुओं की कतार पहुंच गई। इधर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन की टीम भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटी है। कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंश सिंह, मेला प्रभारी उमेश मलिक, कौश्या कटोली एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा सुबह 7 बजे से ही मंदिर में मेले को व्यवस्थित करने में लगे रहे

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे