Sunday, September 15, 2024
spot_img

उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का अंदेशा

उत्तराखंड में भले ही मानसून ने विदाई हो गई हो लेकिन लोगों को अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावनाएं जताई हैं. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। गौर हो कि प्रदेश में रुक-रुक के बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के आठ पहाड़ी जिलों में बारिश का अनुमान जताया है।मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है ,लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें ते आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ में गरज वाले बादल विकसित हो सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में रोजाना धूप, छांव और बारिश देखने को मिल रही है. वहीं मानसून के बाद प्रदेश में चारों ओर हरियाली देखने को मिल रही है और देश-विदेश से आए सैलानी मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वीकेंड पर प्रदेश के हिल स्टेशन सैलानियों से गुलजार रहे। जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे