Sunday, December 10, 2023
spot_img

चोरगलिया के जंगलों में कंम्बिग के दौरान 2000 लीटर लाहन नष्ट कर 01 व्यक्ति को किया गिरफतार

चोरगालिया ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,अभिनव चौधरी क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में हरेंद्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा जौलाशाल के जंगलों कमिंग की गई तो जंगलों में अवैध रूप से भट्टी लगाकर कच्ची शराब खाम का निर्माण कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

मौके पर संचालित भट्टी को नष्ट कर भट्टी उपकरणों को कब्जे पुलिस लिया गया तथा लगभग 2000 लीटर लाहन नष्ट किया गया ।

पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60(i),डी ,ई /72 आवकारी अधीनियम बनाम गुरनाम सिंह पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम
1 हरेंद्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया
2 का. नरेंद्र राणा
3 का. चालक दिनेश लाल

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे