पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पन्त के नेतृत्व में साइबर सैल, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट व जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में शिकायतकर्ता श्री प्रेम सिंह निवासी बस्ते द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सेल में दिनांक 15 अप्रैल 2023 को शिकायत दर्ज की थी कि उनके खाते गूगल पे के माध्यम से अनजान तरीके से 3,20,000/- रुपये गायब हो गये हैं । साइबर सेल टीम द्वारा आवश्यक दस्तावेज चेक कर कड़ी मेहनत करते हुए उक्त व्यक्ति के खाते में सम्पूर्ण धनराशि वापस दियाई गई । अपने पैसे वापस पाकर उक्त व्यक्ति व उसके परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया ।