कोटद्वार। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्थानीय थाना पुलिस कोटद्वार, सईआईयू, एएनटीएफ द्वारा सयुक्त रूप से बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर आज जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें सभी को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया तथा टोल फ्री नंबर के बारे मैं भी जानकारी दी गई। बताया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति नशा विक्रेता के बारे मैं सही जानकारी देगा, उसे उचित ईनाम दिया जायेगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जायेगा।