Friday, September 22, 2023
spot_img

अल्मोड़ा : सीओ द्वारा प्रभावी पुलिसिंग के लिए थाना स्टॉफ व ग्राम प्रहरियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अल्मोड़ा ::- विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा द्वारा नव सृजित थाना धौलछीना का निरीक्षण कर ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर रेगुलर पुलिस की कार्यप्रणाली समझाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। थाने में नियुक्त कर्म.गणों का सम्मेलन लेकर जनता से शालीन व्यवहार रखने तथा उनकी शिकायत का तत्काल निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत सीओ अल्मोड़ा द्वारा स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष,सदस्य, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रधान,जनप्रतिनिधियो व क्षेत्रीय जनता के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में पुलिस थाना स्थापित होने पर खुशी व्यक्त की गयी। सीओ अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित जनों को किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत होने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया साथ ही क्षेत्र में सुढृढ़ कानून व यातायात व्यवस्था के लिए सभी से सहयोग की अपील की गयी, सभी के द्वारा सहयोग के लिए सहमति जताई गई।


सभी को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया तथा किराएदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु बताया गया व उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे