Sunday, September 15, 2024
spot_img

अल्मोड़ा : पुलिस ने 09 घण्टे के अन्दर किया पोक्सो एक्ट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार

अल्मोड़ा ::- चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र-16 वर्ष को तीन व्यक्ति भगाकर ले गये है, जिस पर थाना चौखुटिया में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया है।


प्रदीप कुमार राय एसएसी अल्मोड़ा द्वारा मामले के संज्ञान में आने पर नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने सम्बन्धी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त को नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।


थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ठोस सुरागरसी पतारसी,सूचना संकलन कर 18 जनवरी को नाबालिग बालिका को द्वाराहाट से पहले सुरईखेत तिराहे से अभियुक्त विशाल चंन्द्र के कब्जे से बरामद किया गया।

इस दौरान अभियुक्त विशाल चंद्र उम्र 19 वर्ष द्वारा नाबालिग बालिका को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ गलत काम करने पर धारा- 363/366A/376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो अधिनियम।

अभियुक्त महेश चंद्र 50 वर्ष को नाबालिग बालिका को भगाने में अभियुक्त का सहयोग करने पर धारा- 363/366A आईपीसी व 16/17 पोक्सो अधिनियम।

शिवा आगरी उर्फ शंकर कुमार 39 वर्ष को नाबालिग बालिका को भगाने में अभियुक्त का सहयोग करने तथा अपने घर में रखने पर धारा- 363/366A/368 आईपीसी व 16/17 पोक्सो अधिनियम के तहत तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


इस दौरान थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत,हेड कानि.दीपक कुमार, थाना चौखुटिया,कानि.मनोज कुमार, थाना चौखुटिया, म.कानि रितु रानी, थाना चौखुटिया रहें।v

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे