Wednesday, June 7, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ : डाटा और ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें जनपद के सभी पेंशनर्स- मुख्य कोषाधिकारी

पिथौरागढ़ ::- मुख्य कोषाधिकारी पिथौरागढ़ वीरेन्द्र रावत ने बताया है,कि शासनादेशों में निहित प्रावधानों के क्रम में पेंशन की निरन्तरता के लिए पेंशनरों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराना होता है।
मुख्य कोषाधिकारी ने सभी पेंशनरों को अवगत कराते हुए बताया है कि कोषागार के पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र अपडेट किये जाने के संबंध में किसी तरह का काॅल नही किया जाता है,अतः पेंशनर जिवित प्रमाण पत्र जमा करते समय ही कोषागार में पेंशन पटल सहायक से ओ.टी.पी. साझा करें, उसके पश्चात् जीवन प्रमाण पत्र के संबंध में किसी भी पेंशनर को फोन कर कोई विवरण कोषागार से नही मांगा जा रहा है, यदि किसी के पास इस तरह की कोई काॅल प्राप्त हो रही है तो किसी से अपना डाटा एवं ओ.टी.पी. सांझा ना करने की अपील की गई है, साथ ही एसा होने पर तत्काल नजदीकी साईबर थाने को सूचना दे,तांकि ठगी के से बचा जा सके।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे