हल्द्वानी ::- एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशे की रोकथाम व नशे के तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीआर वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ व पुलिस टीम द्वारा देर रात लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गोला नदी किनारे स्थित झोपड़ पट्टी से एक अभियुक्त केतन सिंह उम्र 30 वर्ष को चोरी छिपे अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 57 पव्वे अवैध बाजपुर गुलाब मारका देशी शराब बरामद की गई।
इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़।
2. कॉन्स्टेबल मनीष कुमार।
3.कांस्टेबल अनिल शर्मा।