हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम के लिए नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। हरबंश सिंह एसपी सिटी, भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस द्वारा 45 अदद BUPINE (Buprenorphin Injetion IP) 2 ml इन्जेक्शन, 50 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्श कुल 95 नशे के इंजैक्शनो के साथ दो लोगों पति पत्नि को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान इन्जेक्शन के साथ अवैध नशे के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ जवाहर नगर वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों के खिलाफ थाना हाजा पर 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। दोनो आरोपियों को न्यायलय पेश किया जायेगा।
इस दौरान पुलिस टीम थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी,उ.नि संजीत राठौर ,कानि. सुनील कुमार,अमनदीप सिह, भूपेन्द्र ज्येष्ठ, पुनीता पाठक रहें।