Thursday, March 28, 2024
spot_img

अल्मोड़ा:एसएस जीना परिसर में कुलपति प्रो.नरेंद्र सिंह भंडारी ने शिक्षा संकाय का किया निरिक्षण

अल्मोड़ा ::- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने शिक्षा संकाय में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। विद्यार्थियों द्वारा किए जाने वाले सामुदायिक कार्य,अध्यापकों द्वारा शोध कार्य को बढ़ावा देने, ऑनलाइन एवं डिजिटल शिक्षा हेतु सुविधाएं प्रदान करने, भारत सरकार द्वारा ग्राम गोद लेने की योजना के तहत गांव में रहने वाले लोगों को विभिन्न मुद्दों के प्रति जागरूक करने एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के संबंध में निर्देशित भी किया।

संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर भीमा मनराल द्वारा संकाय एवं विभाग की प्रगति आख्या का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें वर्तमान शैक्षणिक सत्र एवं आगामी सेमेस्टर में विशेष शिक्षा परियोजना एवं छात्रों की प्रभाविता को रेखांकित किया।

इस अवसर पर विभाग के डॉ. भास्कर चौधरी, डॉ. ममता असवाल, डॉ. संगीता पवार, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. संदीप पांडे सहित विपिन जोशी, दीपक एवं जगमोहन उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे