Saturday, December 2, 2023
spot_img

गंगा में गाड़ी उतार कर हुडदंग करना पड़ा भारी

ऑपरेशन मर्यादा के तहत नीलधारा नदी में कार धोने/चलाने पर मर्यादा भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई साथ ही वाहन भी किया गया सीज।

चौकी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए  चंडी चौक के पास नील धारा नदी में हुड़दंगियों द्वारा अपनी थार कार को नदी में बीचों बीच उतारकर सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुये थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज किया गया। सभी लोगों को ऑपरेशन मर्यादा का पालन करते हुए चेतावनी दी गई दी गई कि देवभूमि में आना है तो मर्यादाओं का पालन किया जाये।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे