Thursday, April 18, 2024
spot_img

धारचूला -तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग के गर्बाधार में दरकी पहाड़ी लोगों ने भागकर बचाई जान।

कुछ समय के लिए सड़क खुलने पर आदि कैलाश के तीसरे और चौथे दल के यात्री और अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू होने वाली थी अचानक पहाड़ी दरक गई। बड़ी अनहोनी होने से बच गई। घटना आज दिन के दो बजे की बताई जा रही है। सड़क बंद होने से यात्री वापस धारचूला लौट आए। बता दे आदि कैलाश यात्रा मार्ग 4 दिनो से बंद था तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क खुलने के  तुरंत बाद फिर बंद हो गया वहीं उप जिला अधिकारी धारचूला ने आज से सड़क यातायात खुलने की बाद कहीं परन्तु फिर अब हफ्ते भर के लिए सड़क बन्द हो गयी। वहीं आदी कैलाश के दर्शन भी यात्रा दल अभी तक नहीं कर पाया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे