Monday, October 2, 2023
spot_img

नैनीताल : सीओ सिटी ने किया कोतवाली मल्लीताल का वार्षिक निरीक्षण अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नैनीताल ::- विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा कोतवाली मल्लीताल का शनिवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा महिला हेल्प डेस्क की कार्य दक्षता के बारे में जानकारी ली गई। तत्पश्चात उनके द्वारा थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्ट्रो, फाइलो एवं दस्तावेजों की अध्याविधिक स्थिति के बारे में जानकारी ली गई उनके द्वारा थाने के सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑनलाइन जीडी, एफआईआर केस डायरी, अंतिम रिपोर्ट एवं संचालित विभिन्न एप्लीकेशन के अद्यतन की स्थिति की जांच की गई जिस दौरान थाने के अधिकांश कार्यलेख संतोषजनक पाए गए।
इस बीच सीओ नैनीताल द्वारा थाने के माल खाने में रखें मार्लों का निरीक्षण एवं थाने शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का मिलान जीपी लिस्ट से किया गया साथ ही पुलिस जवानों से कुशल शस्त्राभ्यास भी करवाया गया। चूंकि नैनीताल शहर आपदा संभावित एवं दुर्घटना के दृष्टिगत संवेदनशील है अतः पुलिसकर्मियों को आपदा संबंधित सभी उपकरणों को तैयारी हालत में रखने के भी निर्देश दिए गए।

इस दौरान थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक , दीपक बिष्ट एसएसआई , उप निरीक्षक अविनाश मौर्य, महिला उपनिरीक्षक पूजा मेहरा सहित थाने में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे