हल्द्वानी ::- चोरगलिया पुलिस ने दिन दहाड़े अवैध कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ़्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद स्तर में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत प्रचलित नशे के विरुद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में चोरगलिया थाना पुलिस द्वारा शनिवार को सघन चेकिंग के दौरान रैखाल खत्ता को जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति विक्रम सिंह कैड़ा, पुत्र गंगा सिंह , निवासी दौलाबाजपुर काठबास थाना चोरगालिया नैनीताल उम्र-22 वर्ष के कब्जे से 31 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान थाना चोरगलिया पर धारा-60 (1) आबकारी अधिनियम बनाम विक्रम सिंह पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम
1-कॉ.बसंत भट्ट
2-कां.विरेन्द्र राणा
3-कां.चंदन राणा