टनकपुर डा. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक व दैनिक कर्मचारियों के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में दैनिक कर्मचारियों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निदेशक डा. अमित अग्रवाल के खिलाफ तीन दिन के भीतर कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी गई है।
कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने 22 मई को निदेशक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। 24 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अलप महर, मोहित गड़कोटी, तनुजा महर ने गुरुवार को तहसील में एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। कहा कि रविवार तक शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी कोई हल नही निकला तो आत्मदाह करने के लिए विवश होंगे। मालूम हो कि दैनिक कर्मचारियों द्वारा निदेशक पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। जबकि निदेशक डा. अग्रवाल ने आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया। उनका कहना है कि सेवा से निकाली गई फैकल्टी और कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर हाथापाई का प्रयास किया। इसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी गई थी। गेस्ट फैकल्टी अलप सिंह महर, दैनिक कर्मचारी तनुजा महर और मोहित गड़कोटी की सेवा अनुशासनहीनता के आरोप में समाप्त की गई है।