Thursday, May 16, 2024
spot_img

टायर खरीदने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार।

जनपद उधम सिंह नगर स्थित थाना पुलभट्टा  पुलिस ने लाखों की टायर ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने थाना पुलभट्टा में किया। इस मामले में  पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रूपये के 16 टायर बरामद किए हैं और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मामले का खुलासा जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलभट्टा थाने में करते हुए बताया कि मो0 जावेद पुत्र रफीक अहमद निवासी वार्ड न020 सिरीलीला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र 28/04/2023 दिया था। जिसमे बताया था कि मेरी दुकान स्थिति एचपी पेट्रोल पम्प बरेली रोड के सामने सिरौलीकला से राहुल शर्मा व सुलेमान नामक व्यक्ति षडयन्त्र रचकर बादी के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी खाता नम्बर देकर RTGS करने की बात बताकर 06 नये टायर अपोलो कम्पनी के हडप कर ले गये, रूपये मांगने पर नहीं दिये अपना नम्बर भी बन्द कर दिया, जिनका कोई अता पता नहीं चल रहा था। उक्त सन्दर्भ में वादी मो० जावेद की तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने मामले की जांच की , मामले में पुलभट्टा थाना पुलिस ने राहुल शर्मा उर्फ़ बादाम, सलमान उर्फ सुलेमान, मनोज गावा को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपी किच्छा, रुद्रपुर, हल्द्वानी, सितारगंज के व्यापारियों से टायर लेकर फरार हो जाते थे, अब पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख कीमत के टायर को बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों के द्वारा उधम सिंह नगर जनपद सहित नैनीताल जिले में भी व्यापारियों से टायर की ठगी की गई थी।  इसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही थी अब पुलभट्टा थाना पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे