Friday, March 29, 2024
spot_img

जुए में हारा तो करने लगा ठगी, 6 लाख की ठगी में पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कैसीनो में हरा रुपए तो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख  की ठगी पुलिस ने किया हिमाचल से गिरफ्तार
कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता  चौबे  कोटद्वार कोतवाली पहुंची जहां विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले का खुलासा करते हुए पत्रकार वार्ता कर बताया की कोटद्वार के निवासी दिव्यांग दिव्यम अग्रवाल से न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर हिमाचल के रहने वाले अंगद सेखोन ने यूपीआई के माध्यम से 6 लाख ठग लिए जिसकी शिकायत ठगी के शिकार दिव्यम अग्रवाल ने कोटद्वार थाने में लिखित शिकायत की, मामले की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत टीम गठित करने आदेश दिए, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह गोवा में डेल्टन कैसीनो मैं काम करता था और वहां कैसीनो में काफी रुपए हार गया इस कारण उसके ऊपर काफी उधार हो गया वह नौकरी छोड़ दिल्ली आ आकर लाजपत नगर में रहने लगा वही अभियुक्त ने बताया कि ठगी के शिकार दिव्यम अग्रवाल से उनकी मुलाकात एक होटल में हुई थी वही दिव्यम अग्रवाल को अपनी बातों में फंसा कर न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर यूपीआई के माध्यम से कभी एयर टिकट कभी वीजा बनवाने कभी मेडिकल के नाम से 6लाख ठग लिए पहले भी वह रायबरेली के रहने वाले एक व्यक्ति से60 हजार ठगे थे और मैसूर के एक व्यक्ति को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया था अभियुक्त इस दौरान शिमला नेपाल अधिक जगह पर ही गया जिसकी जानकारी  कि जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे