Friday, September 29, 2023
spot_img

पत्नी को था केंसर, डाक्टर पति ने पत्तनी के साथ किया सुसाईड।

काशीपुर शहर के एक निजी चिकित्सालय के चिकित्सक व उनकी पत्नी की नशीले इंजेक्शन के सेवन कर लेने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
आईटीआई थाना पुलिस के मुताबिक, आज सुबह डायल 112 पर कॉलर द्वारा सूचना दी गयी कि सैनिक कॉलोनी में एक घर में पति-पत्नी की मृत्यु हो गयी है। मौके पर पहुँचने पर डा. इन्द्रेश शर्मा पुत्र  रामनाथ शर्मा व उनकी पत्नी श्रीमति वर्षा शर्मा निवासी देहरादून होने की जानकारी हुई । डा. इन्द्रेश शर्मा वर्तमान में कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर में कार्यरत थे। उनकी पत्नी के काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी हुई। मृतक के कमरे में नशीले इंजेक्शन पाये गये । जबकि पुलिस ने बताया कि कमरे में सुसाीड नोट भी मिला ता, जिसमें डाक्टर ने आर्थिक तंगी और पत्तनी के लम्बे समय से कैंसर से पीडित होने के कारण आत्महत्या की बात लिखीं गयी है, पुलिस ने कहा कि फिलहाल पुरे मामले में अभी तप्तीश की जा रही है। वहीं नशीले इंजेक्शन के सेवन से मृत्यु होना प्रतीत होता है। मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे