जसपुर के रामलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में पाया प्रथम स्थान, जसपुर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली छात्रा तनु चौहान को विद्यालय प्रबंध समिति ने किया सम्मानित।
जसपुर विधायक आदेश चौहान ने विद्यालय पहुंचकर छात्रा को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इंटरमीडिएट परीक्षा में इसबार तनु चौहान ने अपना प्रथम स्थान दर्ज कराते हुए एक बार फिर जसपुर का नाम रोशन किया। तनु आगे भविष्य में इन्जिनियरिंग के क्षेत्र में भाग्य आजमाना चाहती है। वहीं तनु की इस सफलता से परिजनों में भी खुशी का माहौल है, वहीं शिक्षकों ने भी तुन चौहान को शुभकामनाएं दी।