Wednesday, June 7, 2023
spot_img

फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता अक्षय और अनन्या देहरादून।

देहरादून में एक बार फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा है, यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ फिल्मी सितारों की आवाजाही लगी हुई है, पहले यहां बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी बुधवार दोपहर विशेष चार्टर्ड विमान से देहरादून पहुंचे थे। उस समय एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट गतिविधि नहीं थी। जिस कारण एयरपोर्ट पर कोई खास भीड़ नहीं दिखी।
अक्षय कुमार एयरपोर्ट पर बड़े आराम से दिखे। एक प्रशंसक उनके पास फोटो के लिए आया तो उन्होंने भी प्रशंसक को निराश नहीं किया। इसके बाद सभी एयरपोर्ट पर पहले से कार में बैठकर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भीड़ न होने के कारण अभिनेता आरामदायक तरीके से एयरपोर्ट से रवाना हो गए। वहीं उनके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे बृहस्पतिवार दोपहर मुंबई से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं। जहां से वह देहरादून को रवाना हुईं। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि फिल्मी कलाकार अपनी किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग को उत्तराखंड आए हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे