Tuesday, December 12, 2023
spot_img

फिल्म की शूटिंग के लिए रुडकी पहुंचे अक्षय कुमार फैंस देखने को उमडे।

फिल्म जगत के मिस्टर खिलाडी अक्षय कुमार आईआईटी रुड़की में बृहस्पतिवार को  अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ शूटिंग के लिए पहुंचे। शूटिंग देखने औ कलाकारों की एक झलक पाने को प्रशंसक बेताब नजर आए। अक्षय कुमार ने प्रशंसकों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए जब भी मौका मिला, उनकी और मुस्कुराकर हाथ हिलाया। इसे देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
वैसे तो रुड़की में मंगलवार से शूटिंग की तैयारी चल रही थी। बुधवार को फिल्म की शूटिंग होनी थी। इसके लिए मेन बिल्डिंग के सामने एक सेट भी तैयार किया गया थ लेकिन मंगलवार देर शाम आई तेज आंधी से सेट खराब हो गया था। इसके कारण बुधवार को शूटिंग स्थगित करनी पड़ी। बुधवार को पूरा दिन दोबारा नया सेट तैयार किया गया। बृहस्पतिवार सुबह ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। शूटिंग देखने के लिए अनेक दर्शक वहां पहुंचे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रशंसक को वहां नहीं आने दिया गया। सुबह से शाम तक शूटिंग चली। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार अभिनेत्री अनन्या पांडे के अलावा कई कलाकारों ने अभिनय किया। आईआईटी की मेन बिल्डिंग में हुई शूटिंग की कहानी और फिल्म के नाम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन शूटिंग को देखकर साफ नजर आ रहा था कि यह फिल्म ब्रिटिश काल की किसी कहानी से जुड़ी है। फिल्म के लिए जो सेट तैयार किया गया था। वह भी अंग्रेजों के जमाने का ही था। इसके अलावा वाहनों में अंग्रेजों के समय की कार व घोड़ा बग्गी नजर आई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे