Monday, October 2, 2023
spot_img

बिग ब्रेकिंगः भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक ने बढ़ाई टेंशन! राज्यों को अलर्ट जारी, गृहमंत्रालय ने बढ़ाई गाइडलाइन्स की समय सीमा

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन भारत समेत दुनिया के 29 देशों में पहुंच चुका है। अबतक दुनियाभार में इस संक्रमण के करीब 400 मामले सामने आने की खबर है। भारत में ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। सभी देशों में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारत में भी इसको लेकर केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके लिए गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन्स की समय सीमा को बढ़ाकर अब 31 दिसंबर तक कर दिया है। कर्नाटक की बात करें तो यहां निर्देश जारी किए गए हैं कि जोखिम वाले देशों से आने या जाने वाले यात्रियों को एयरलाइनों द्वारा सूचित किया जाएगा कि वे आगमन के बाद टेस्ट कराएंगे। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें अलग कर दिया जाएगा। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए हाई रिस्क देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। इसके अलावा प्रभावित देशों से आने वालों लोगों के लिए 7 दिन का इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन अनिवार्य है। तमिलनाडु में नए कोविड-19 वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर राज्य के सभी चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को पहले ही अलर्ट कर दिया है। यहां आने वाले यात्रियों का अनिवार्य रूप से आरटी.पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। वहीं दिल्ली में हाई रिस्क देशों से आने वाले सभी लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। यदि कोई भी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही व्यक्ति को अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रखा जाएगा। उधर उत्तर प्रदेश में कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संदर्भ में लखनऊ में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं। लखनऊ के डीएम के अनुसार प्रशासन का फोकस सैंपलिंग पर है। टेस्टिंग के लिए दो रेलवे स्टेशनों पर 12 टीमें लगाईं हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य सरकार ने ओमिक्रोन को देखते हुए सभी ज़रूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कर रहे हैं। हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट और 7 दिन का होम क्वारंटीन अनिवार्य है। वहीं ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए तेलंगाना में अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम को एक बार फिर से सख्ती से लागू करने का फैसला किया है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर 1ए000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इधर हरियाणा में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिसूचित दिशा-निर्देश के अनुपालन में आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार, सभी लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। उत्तराखण्ड में भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीमाओं पर कोरोना को लेकर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर्स का कोरोना का टेस्ट जरूरी है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार समेत अन्य राज्यों में विदेश से आने वाले यात्रियों की पहचान की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे