देहरादून। उत्तराखण्ड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार मिल रहे मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। उधर तेजी से सामने आ रहे मामलों से लोगों में फिर से डर का माहौल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 नए संक्रमित सामने आए हैं जबकि चार ओमिक्रॉन के मरीज ठीक हो चुके हैं। अब प्रदेश में 227 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को देहरादून में 25, नैनीताल में 10, चमोली में 1, चंपावत में 3, हरिद्वार में 3, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में 1-1 संक्रमण का मामला सामने आया।
इस बीच मंगलवार को कोरोना के 28 मरीज स्वस्थ हो गए। उधर, मंगलवार को प्रदेश में 53 हजार 506 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन दी गई। अब तक प्रदेश में 77 लाख 59 हजार 982 को पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि 62 लाख 48 हजार 597 को दोनों डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 35 लाख 86 हजार 344 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।