अल्मोड़ा ::- प्रदीप कुमार राय एसएसपी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए समस्त थाना,चौकी प्रभारियों व एसओजी, एएनटीएफ टीम को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इस दौरान तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत व ओशीन जोशी सीओ आँप्स के नेतृत्व,मार्गर्शन में थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर रात्रि चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण नसीर अहमद व शाहनवाज को वाहन संख्या- यूपी-20 सीए- 3974 मो.सा टीवीएस में कुल 27.30 किलोग्राम अवैध गांजा परिवहन करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल को सीज किया गया।
मामले में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि अभियुक्तगण उपरोक्त सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर नगीना की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
नसीर अहमद उम्र- 44 वर्ष पुत्र बसीर बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
शाहनवाज उम्र- 25 वर्ष पुत्र नसीर अहमद बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
बरामदगी – 27.30 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 4,09,500/- रुपये (चार लाख, नौ हजार, पाँच सौ रुपये)
इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौतखान, निरीक्षक संजय पाठक, उ.नि जगत सिंह,हे.कानि.प्रकाश चन्द्र,कानि.उपेन्द्र सिंह,कानि.संदीप मलिक, कानि.नीरज शर्मा।