अल्मोड़ा ::- नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारी व एसओजी,एएनटीएफ टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान दन्या पुलिस द्वारा गरुणाबांज में चेकिंग के दौरान तारा दत्त पाण्डेय उम्र 50 वर्ष पुत्र नारायण दत्त पाण्डेय निवासी ग्राम रतेड़ी पोस्ट गरुड़ाबाज़ थाना दन्या के कब्जे से दो पेटियों में (96 पव्वे) देशी मसालेदार गुलाब मार्का अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम
1- हे.कानि. देशराज
2- हे.कानि. दान सिंह