Sunday, June 4, 2023
spot_img

अल्मोड़ा : पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार ने पुलिस संचार शाखा अल्मोड़ा का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

अल्मोड़ा ::- पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार ने किया पुलिस संचार शाखा अल्मोड़ा का निरीक्षण, अधीनस्थों का सम्मेलन लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

जगत राम पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा जनपद अल्मोड़ा आगमन पर पुलिस संचार शाखा अल्मोड़ा के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संचार शाखा के अभिलेखों को अपडेट रखने व स्थापित उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के निर्देश दिये गये। पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार द्वारा प्रदीप कुमार राय एसएसपी की उपस्थिति में पुलिस संचार शाखा व डायल-112 के अधिकारियों,कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया, उपस्थित सभी अधि.कर्म. से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर निवारण के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार द्वारा संचार शाखा के अधि.कर्म.गणों को कन्ट्रोल रूम की कार्यप्रणाली में विशेष ध्यान देने के लिए तकनीकी जानकारी से अपडेट रहने, डायल-112 में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान सम्मेलन में बीबी निवारी अपर पुलिस अधीक्षक (पु.दू) पिथौरागढ परिक्षेत्र, राजीव कुमार टम्टा पुलिस उपाधीक्षक (पु०दू०) अल्मोडा, उमाशंकर पाण्डे निरीक्षक पुलिस दूरसंचार व संचार शाखा, डायल – 112 के अन्य अधि,कर्म० उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे