Tuesday, April 16, 2024
spot_img

अल्मोड़ा : एसएसजे परिसर में वार्षिक दिवस समारोह का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा ::- एसएसजे परिसर में वार्षिक दिवस समारोह:2019-20 का आयोजन किया गया। वार्षिक दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि रूप में अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह, कुलानुशासक डॉ.मुकेश सामंत), प्रो.अरविंद अधिकारी (संकायाध्यक्ष, कला) प्रो.जया उप्रेती (संकायाध्यक्ष, विज्ञान), प्रो. भीमा मनराल (संकायाध्यक्ष, शिक्षा), प्रो.सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला), प्रो. एम एम जिन्नाह (संकायाध्यक्ष, वाणिज्य),प्रो.जेएस बिष्ट (संकायाध्यक्ष, विधि) आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया।
उद्घाटन अवसर पर संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने वंदना गीत एवं अथियों के स्वागत में स्वागत गीत का गायन किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह ने मुख्य अतिथि के साथ समस्त संकायाध्यक्षों, छात्रसंघ के पदाधिकारियों का स्वागत स्वागत किया।

मुख्य अतिथि प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने सभी को सद्भावनापूर्वक छात्रसंघ चुनाव में भागीदारी करने की बात कही और कहा कि सभी विद्यार्थी तन्मयता के साथ कार्य करते हुए इस विश्वविद्यालय के उन्नयन के लिए कार्य करें।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.इला साह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छात्रों में बहुत प्रतिभा है। वे सभी अपने कार्यों से इस विश्वविद्यालय के मान सम्मान को बनाये रखें। उन्होंने छात्रसंघ प्रतिनिधियों को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

समारोह में छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला, महासचिव नवीन कनवाल, उपसचिव दीपक तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी, गोकुल मेहरा (विज्ञान संकाय प्रतिनिधि), अर्जुन कुमार सहित विभिन्न संकायों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। अतिथियों द्वारा उन्हें स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया गया।

इस छात्रसंघ चुनाव में भागीदारी करने के लिए विभिन्न पदों के लिए प्रतिनिधियों ने चुनाव हेतु 34 मतपत्र खरीदे। चुनाव अधिकारी प्रो इला साह ने समारोह उपरांत छात्रसंघ चुनाव की घोषणा की।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे